कोहरे और खराब मौसम का रेलवे पर पड़ा असर, 32 ट्रेनों के थमे पहिये, यहां देखे लिस्ट

कोहरे और खराब मौसम के कारण 32 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से सात घंटे या इससे अधिक की देरी से चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।;

Update: 2023-01-07 05:35 GMT

उत्तर भारत के तमाम राज्यों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप आज भी जारी है। इस बीच कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। कोहरे और खराब मौसम के कारण 32 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से सात घंटे या इससे अधिक की देरी से चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। यह ट्रेन करीब 2 से 3 घंटे की देरी से चल रही है।

वही इसके अलावा कई ट्रेनें 7 घंटे की देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-न्यू दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। वही अन्य ट्रेनों के नाम और वे कितनी देरी से चल रही हैं, जानने के लिए इस चार्ट को देखें।

ये हैं प्रमुख ट्रेनों के की लिस्ट

02569- दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस

12801- पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

12397- गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस

13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस

02563- बरौनी नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस

12555 - गोरखपुर बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12303- हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

12275- प्रयागराज नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 

Tags:    

Similar News