जम्मू कश्मीर के Rajouri में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में सोमवार शाम पीओके (POK) की तरफ से घुसपैठ की कोशिश हुई। सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है।;
जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आए दिन आतंकी घुसपैठ (Terrorist Infiltration) की घटनाएं हो रही हैं। इस कड़ी में 10 जुलाई को एक बार फिर पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास किया है। राजौरी (Rajouri) जिले के नौशेरा सेक्टर में सोमवार शाम 5 बजे के करीब घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घुसपैठ के इस प्रयास के बाद एलओसी (LOC) के पास बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों को सैनिकों द्वारा देखा गया। इसके बाद सेना द्वारा नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) के सीमावर्ती क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया गया था।
गौरतलब है कि करीब दो हफ्ते पहले भी राज्य में आतंकी घुसपैठ की एक घटना हुई थी। 23 जून को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में आर्मी और पुलिस के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था। वे पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of control) के पास उन्हें ढेर कर दिया था।
Also read: कश्मीर घाटी में सेना का एक्शन, बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार
इसके अलावा 22 जून को अनंतनाग पुलिस (Anantnag Police) ने जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख रुपये, एके 47 राइफल की 12 राउंड गोलियां और एक ग्रेनेड भी बरामद किया था। ये ऑपरेशन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे से पहले किया गया था।
Also read: अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी अरेस्ट, हथियार बरामद