महंगाई की फिर पड़ी मार: पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के बाद अब घरेलू पीएनजी हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम

पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) और सीएनजी (CNG), घरेलू गैस सिलेंडर के दामों के बाद शुक्रवार शाम को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने जानकारी दी कि पीएनजी (PNG) महंगी हो गई है।;

Update: 2022-04-01 16:16 GMT

देश में लगातार महंगाई की मार पड़ती ही जा रही है। जहां पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) और सीएनजी (CNG), घरेलू गैस सिलेंडर के दामों के बाद शुक्रवार शाम को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने जानकारी दी कि पीएनजी (PNG) महंगी हो गई है। इसका असर सीधे तौर पर किचन पर पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने घरेलू पाइप गैस (पीएनजी) के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली एनसीआर में पीएनजी गैस 5 रुपये महंगी हो गई है। कंपनी ने बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से लागू कर दी हैं। वहीं एक अप्रैल से ही गैस सिलेंडर के दामों में भी इजाफा हुआ।

एक अप्रैल से गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। शुक्रवार को दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,253 रुपये हो गई है। पिछले दो महीनों में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। तेल और पेट्रोलियम कंपनियों ने राहत देते हुए यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं की। बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है।

बता दें कि दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2,003.50 रुपये थी। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2351.5 रुपये हो गई है। कंपनी ने कहा कि गैस की आवक महंगी हो गई है। इसी वजह से बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। ये बढ़ोतरी दिल्ली, हरियाणा और वेस्ट यूपी के साथ राजस्थान में भी हुई थी।

Tags:    

Similar News