Mumbai: विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में लगी भीषण आग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय आग की घटना हुई उस सयम यह विमानवाहक पोत बंदरगाह में खड़ा था।;
मुंबई (Mumbai) में आज सुबह भारतीय नौसेना (Indian Navy) के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य (Aircraft carrier INS Vikramaditya) के एक हिस्से में भीषण आग (Fire) लग गई। हालांकि, भारतीय नौसेना के जवानों ने इस आग पर कोई न देर करते हुए काबू पा लिया। जिस कारण इस घटना में किसी भी तरह की हतात नहीं हुई। नौसेना (Navy) ने पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय आग की घटना हुई उस सयम यह विमानवाहक पोत बंदरगाह में खड़ा था। नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं।
ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तुरंत कार्रवाई की
आगे कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा था। बयान में कहा गया है कि पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तुरंत कार्रवाई की। पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। नौसेना प्रवक्ता ने आगे कहा की इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।