International Flight Ban: DGCA के अगले आदेश तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में अगले आदेश तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है।;

Update: 2022-02-28 10:01 GMT

देश में कोरोना (Coronavirus) के कम होते मामलों के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में अगले आदेश तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। पहले 19 जनवरी को उड़ानों पर निलंबन के आदेश को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए ने भारत से आने-जाने वाली निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के निलंबन को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। कोरोना के कम होते मामलों के बीच सरकार ने इस आदेश को रोकते हुए आगे बढ़ाया है। ये प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और एयर-बबल व्यवस्था के तहत उड़ानों पर लागू नहीं होंगे।

केंद्र सरकार ने 23 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन भारत रूस, यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया समेत 35 देशों के साथ विशेष उड़ानें संचालित कर रहा है। लेकिन समय समय पर सरकार ने विशेष और बबल उड़ानों के जरिए दूसरे देशों के साथ हवाई सेवा को जारी रखा है। 23 मार्च 2020 को प्रतिबंध लागू करने के बाद डीजीसीए के ऐलान करते हुए कहा था कि भारत कुछ शर्तों के साथ 15 दिसंबर 2021 से इंटरनेशनल फ्लाइंट्स को शुरू करेगा। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से इन फ्लाइट्स को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका।

इसके ठीक एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए से कोविड-19 के ओमिक्रॉन की बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर अपने निर्णय की समीक्षा करने को कहा। इसके बाद फैसले को यह बताए बिना रद्द कर दिया कि निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन कब तक जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News