INX Media case: 5 सितंबर तक CBI कस्टडी में रहेंगे पी चिदंबरम

आईएनएक्स मीडिया विवाद पर सीबीआई हिरासत को चुनौती देने वाली पी चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 5 सितंबर हो ही कुछ कहेंगे।;

Update: 2019-09-03 08:55 GMT

आईएनएक्स मीडिया विवाद पर सीबीआई हिरासत को चुनौती देने वाली पी चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस दौरान पी चिदंबरम मामले की सुनवाई के दौरान वकील कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद कॉर्ट रूम में मौजूद हैं वहीं उनका परिवार भी वहां मौजूद है।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 5 सितंबर हो ही कुछ कहेंगे। फिलहाल, कोर्ट ने कहा कि सीबीआई कस्टडी 5 सिंतबर तक जारी रहेगी। वहीं 5 सितंबर को ईडी की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।  

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि उन्हें अब पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ की जरूरत नहीं है। ऐसे में अगर सीबीआई कस्टडी खत्म हो जाती है और सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका को रद्द कर देता है तो सीधे तौर पर उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। लेकिन अभी सीबीआई कोर्ट में फैसला चल रहा है। अंतिम फैसला कोर्ट ही देगी। 

सॉलिसीटर जनरल ने रखी ये दलील

वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता कहा कि ये चाहते हैं कि एक ही दिन में अर्जी पर सुनवाई हो जाए। 14 दिन बाद उन्होने जमानत की अर्जी लगाई है। लेकिन जज ने कहा कि अब अंतरिम आदेश में दो दिन बाकी हैं। आखिरी सुनवाई 5 सितंबर को ही होगी।

इतनी बार बढ़ चुकी है सीबीआई कस्टडी

दरअसल, बीती महीने 21 अगस्त की रात पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया और 22 अगस्त को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गाय। इसके बाद लगातार दो सुनवाई के दौरान चिदंबरम को सीबीआई हिरासत में भेजा जा चुका है। बीते शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान उन्हें 2 दिन की कस्टडी में भेजा। 2 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी। लेकिन तभी अंतरिम जमानत के लिए अपील की गई लेकिन सभी दलीलें बेकार गई और कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड को और आगे बढ़ा दिया।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News