iPhone 15 की डिलीवरी में हुई देरी, गुस्साए ग्राहकों ने दिल्ली स्टोर के स्टाफ को पीटा
iPhone 15 को लेकर एक घटना सामने आ रही है। फोन की डिलीवरी में देरी से गुस्साए ग्राहकों ने एप्पल स्टोर के कर्मचारी के साथ हाथापाई की है। हालांकि, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।;
IPhone 15 भारत में पिछले कुछ सालों के दौरान एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का क्रेज काफी ज्यादा तेजी से बढ़ा है। 22 सितंबर को भारत में नए आईफोन 15 (iPhone 15) की बिक्री को भी शुरू कर दिया गया। इसे लेकर लोगों में अच्छा उत्साह भी देखने को मिला। अब दिल्ली के कमला नगर मार्केट से आईफोन 15 से जुड़ी एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक गुस्साए ग्राहकों ने इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के कर्मचारी की पिटाई कर दी।
दिल्ली स्टोर के स्टाफ को पीटा
iPhone 15 मॉडल की सप्लाई में देरी होने पर ग्राहक भड़क गए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि ग्राहकों ने स्टोर के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। अन्य कर्मचारियों ने अपने सहकर्मी को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के कर्मचारी की पिटाई करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने मामले पर दी जानकारी
पुलिस अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि इस घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस शोरूम पहुंची जहां उन्हें कर्मचारियों ने बताया कि दो आरोपियों जसकीरत सिंह और मनदीप सिंह ने क्रोमा सेंटर में आईफोन-15 बुक किया था। दोनों ने कर्मचारी के साथ झगड़ा किया क्योंकि स्टोर शुक्रवार को डिलीवरी नहीं दे पाया। साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि दोनों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया और अरेस्ट कर लिया गया।
बता दें कि भारत में आईफोन 15 (iphone 15) सीरीज के मोबाइल की बिक्री शुरू हो गई है। मुंबई के बीकेसी और दिल्ली के साकेत में ऐप्पल स्टोर शुरुआती खरीदारों से भर गए थे। स्टोर के खुलने से पहले ही लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। कुछ ग्राहकों ने कतार में लगकर तकरीबन 15 घंटे के इंतजार के बाद फोन बुक किया। भारत में आईफोन 15 की कीमत 79,900 से 1,59,900 रुपये के बीच है।