IRCTC पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू, भारतीय रेलवे ने 30 विशेष ट्रेनों की टाइमिंग जारी की
नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन केवल तीन स्टेशनों पर रुकेगी। जिसमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का नाम शामिल है।;
देश में कोरोना वायरस महामारी के वजह से लागू लॉकडाउन के बीच मंगलवार से ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा कल यानी मंगलवार से पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इसकी शुरुआत 15 जोड़ी ट्रेनों से की जाएगी। नई दिल्ली से ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में 15 अहम शहरों के लिए रवाना होंगी। भारतीय रेलवे ने 12 मई से प्रभावी होने वाली 30 विशेष ट्रेनों की टाइमिंग भी जारी कर दी है।
आईआरसीटीसी ने बताया 6 शुरू होगी टिकट बुकिंग
बता दें कि आज शाम चार बजे से ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू होते ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट में परेशानी आई। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सिस्टम में स्पेशल ट्रेनों की जानकारी को अपलोड किया जा रहा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुल रही है और अब साइट पर लिखा नज़र आ रहा है कि बुकिंग अब छह बजे से शुरू की जाएगी।
तीन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन केवल तीन स्टेशनों पर रुकेगी। जिसमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का नाम शामिल है। यह ट्रेन शाम 5.15 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े 5 बजे राजेंद्रनगर (पटना) स्टेशन पहुंचेगी।