Income Tax Return: ITR फाइल की डेट बढ़ाने की मूड में नहीं सरकार, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स

Income Tax Return: टैक्सपेयर्स की तरफ से लगातार आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग चल रही है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। 26 जुलाई तक 4.75 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं।;

Update: 2023-07-28 10:40 GMT

Income Tax Return: सरकार द्वारा आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, लेकिन कुछ टैक्सपेयर्स का मानना है कि इसे बढ़ाया जा सकता है। इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर देना चाहिए। वहीं, सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि ITR फाइलिंग की तारीख को बढ़ाया नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स आईटीआर फाइलिंग की डेट को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #ITRFiling ट्रेंड कर रहा है। कई सारे लोग शिकायत कर रहे हैं कि ई-फाइलिंग वेबसाइट पर उन्हें गलतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आयकर विभाग का मानना है कि जब तक ई-फाइलिंग पोर्टल में कोई बड़ी समस्या ना हो तब तक इसकी डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए।

आईटीआर की अंतिम तिथि

अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग हर साल टैक्स पेयर्स करते हैं। इनकी तरफ से हर साल याचिका दायर की जाती है। इससे पहले 2022-23 के असेसमेंट ईयर में भी ड्यू डेट को बढ़ाने को लेकर मांग उठी थी। कुछ टैक्स प्रोफेशनल्स का कहना है कि इसकी अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ा कर 31 अगस्त कर देना चाहिए।


Also Read: PhonePe से सीधे भरें टैक्स, आया ये नया फीचर

क्या सोच रही सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार तारिख को बढ़ाने के मूड में नहीं है। 26 जुलाई तक दाखिल हुए रिटर्न से यह साफ होता है कि टैक्सपेयर्स को डेट बढ़ने का इंतजार नहीं करना चाहिए। डेडलाइन में अभी तीन दिन बाकी हैं। जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है, उन्हें अंतिम तारिख से पहले कर लेना चाहिए। आपको बता दें कि 26 जुलाई तक 4.75 करोड़ से ज्‍यादा आईटीआर फाइल क‍िए जा चुके हैं और 4.2 करोड़ टैक्‍सपेयर्स के आईटीआर वेरिफाई भी हो चुके हैं।

ITR कहां और कैसे करें फाइल

अपने आईटीआर को दाखिल करने के लिए सीधे ई-फाइलिंग वेबसाइट या टैक्स-फाइलिंग वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। रिटर्न दाखिल करने के लिए वेबसाइट आपसे मामूली शुल्क ले सकती है।

Tags:    

Similar News