Rath Yatra 2023 Accident: हजारीबाग में रथ यात्रा के दौरान गिरी बिजली, 2 की मौत, 10 से ज्यादा जख्मी
Rath Yatra 2023 Accident: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में आज यानी मंगलवार को देशभर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Lord Jagannath Rath Yatra) निकाली जा रही है। आज हजारीबाग में भी रथयात्रा निकाली जा रही थी, इसी दौरान मौसम खराब होने के कारण अचानक बिजली गिरी, इससे 2 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए।;
Rath Yatra 2023 Accident: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानी मंगलवार को देशभर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Lord Jagannath Rath Yatra) निकाली जा रही है। आज हजारीबाग में भी रथयात्रा निकाली जा रही थी, इसी दौरान मौसम खराब होने के कारण अचानक बिजली गिरी, इससे 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि यह घटना हजारीबाग के सिल्वार इलाके में घटित हुई है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ऐसे में अचानक खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वज्रपात से करीब 15 लोग घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारीबाग के सिल्वार पहाड़ी पर प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीय को जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है। हर साल की तरह इस साल भी आयोजन में भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण लोग जुटे थे, लेकिन इस दौरान बिजली गिरने से लोगों में चीख-पुकार मच गई। बता दें कि मंगलवार को यात्रा के दूसरे पहर में जोरदार बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत भले ही मिल गई, लेकिन वज्रपात ने मेला के जश्न को मातम में बदल दिया। बताया जा रहा है कि वज्रपात से करीब 15 लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा भी कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मौत का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।
पूजा करवा रहे पुजारी के पोते की मौत
हजारीबाग सदर के अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 8 लोगों के घायल होने एवं दो लोगों के मृत्यु होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। मृतकों में से एक मृतक की पहचान मंदिर में पूजा करवा रहे पुजारी के पोते के रूप में हुई है, इसके अलावा दूसरे मृतकों की पहचान अभी तक साफ नहीं हो सकी है।
अहमदाबाद में भी रथ यात्रा के दौरान हादसा
हजारीबाग के अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान हादसा हो गया। बता दें कि अहमदाबाद के दरियापुर में तीसरी मंजिल का छज्जा गिर गया, इसमें कुल 11 लोग घायल हो गए। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, गनीमत है कि इससे किसी जनहानि होने की कोई खबर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें...Rath Yatra 2023 Accident: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ, इमारत की बालकनी टूटने से 11 घायल