जैन मुनि Kamkumar Nandi की हत्या को लेकर समाज में आक्रोश, जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन

Jainacharya Murder: कर्नाटक (Karnataka) के बेलगाम (Belgaum) में जैनाचार्य कामकुमार नंदी (Jainacharya Kamkumar Nandi) की निर्मम हत्या के बाद से ही समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।;

Update: 2023-07-17 08:57 GMT

Jainacharya Murder: कर्नाटक (Karnataka) के बेलगाम (Belgaum) में जैनाचार्य कामकुमार नंदी (Jainacharya Kamkumar Nandi) की निर्मम हत्या के बाद से ही समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। कर्नाटक के कई जिलों में इसको लेकर भारी प्रदर्शन भी देखने को मिला था। वहीं, अब ये मामला दिल्ली भी पहुंच गया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर जैन समाज के लोग एकजुट हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। जैन समाज के लोगों का दिल्ली के जंतर-मंतर से एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में समाज के लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

इसके साथ ही जैन समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है। बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी में 5 जुलाई को जैन मुनि कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या की गई थी। पुलिस को हायरकोडी गांव में स्थित आश्रम से उनका शव मिला था। जैन मुनि के शव को कई टुकड़ों में काटा गया है। इस घटना के बाद से जैन समाज के लोगों में आक्रोश है। जैन समुदाय से सैकड़ों लोगों सड़कों पर उतर आए हैं।

यह भी पढ़ें:- Karnataka: बेलगावी में जैन मुनि की हत्या, भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर उठाए सवाल

जैन मुनि कामकुमारा नंदी महाराज (Kamakumara Nandi Maharaj) की हत्या के बाद जैन समुदाय के लोग बेहद नाराज हैं। वे अपराधियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जैन समुदाय के लोग कर्नाटक सरकार और राज्यपाल से अपराधियों को सजा दिए जाने और जैन मुनियों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं। इसके विरोध में जैन समाज के लोगों ने कर्नाटक के किशनगढ़ में रविवार को सिटी रोड स्थित जैन भवन से मौन जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी निवास पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Tags:    

Similar News