Jammu Kashmir: कश्मीर में आतंकी हमलों का निशाना बन रहे आम नागरिक, सरकार चिंतित, इस साल इतने लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में आतंकियों का यह दूसरा हमला है। बटमालू इलाके में रविवार शाम एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब तक 10 से 12 जिलों में लोगों को निशाना बनाया जा चुका है।;
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर ऑनर किलिंग के मामले बढ़ने लगे हैं। अभी हाल ही में बांदीपोरा के रहने वाले एक मोहम्मद इब्राहिम शख्स की की गोली मारकर हत्या कर दी। ये शख्स कश्मीरी पंडित की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन का काम किया करता था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बोहरी कदल में रात करीब आठ बजे बांदीपोरा जिले के निवासी मोहम्मद इब्राहिम को गोली मार दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजगंज इलाके में सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले खान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस मामले में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पिछले 24 घंटे में आतंकियों का यह दूसरा हमला है। बटमालू इलाके में रविवार शाम एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन हमलों को लेकर केंद्र और राज्य का प्रशासन चिंतित है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में एक साल के भीतर कुल 33 नागरिक मारे गए हैं। इनमें से आतंकियों ने 27 बेगुनाहों की जान ले ली है। इनमें से श्रीनगर, पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम, बारामूला, बडगाम और बांदीपोरा को निशाना बनाया जा सकता है।