Jammu Kashmir: हेनले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

जम्मू कश्मीर के हेनले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता रही।;

Update: 2021-11-02 05:37 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हेनले (Henley) इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही।

भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से जानकारी दी गई कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। ये भूकंप हेनले गांव से 513 किमी पूर्व में आया। तेज झटकों के बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। 

बीती 31 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर के अलची इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लेह के अलची इलाके में रात 9 बजकर 59 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान जानमाल के नुकसान की भी कोई खबर नहीं मिली थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की तरफ से जानकारी दी गई थी। 

भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें...

1. यदि आप इस दौरान गाड़ी चला रहे हैं, तो वाहन में ही रहें।

2.किसी भी खंभे के नीचे न खड़े हों।

3. कांच की वस्तुओं से दूर रहें और घर के अंदर हैं तो बाहर आ जाएं खुले में

4. भूकंप के झटके खत्म होने तक घर या कार्यालय से बाहर रहें।



Tags:    

Similar News