कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, अभी तक एक आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को घेरा गया है। पढ़िये रिपोर्ट...;
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को घेरा गया है। दोनों आतंकी सुरक्षाबलों पर भी लगातार फायरिंग कर रही है। एडीजीपी कश्मीर का कहना है कि फंसे हुए दोनों आतंकी कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक एक आतंकी ढेर हो चुका है। इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां के बटपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद गांव की घेराबंदी की गई। इसके बाद जब आतंकियों को सरेंडर करने को कहा गया तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि जिले के बटपुरा गांव में मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान भी घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने इस पूरे एरिया को घेरकर सर्च अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अहवाटू इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना पाकर पूरे एरिया को घेर लिया गया। यह मुठभेड़ चल रही और आगे की जानकारी मिलने की प्रतीक्षा है।
राजस्थान से भी पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया
सीमा सुरक्षा बल ने 26 सितंबर को राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा से 20 वर्षीय पाकिस्तानी घुसपैठिए मोहम्मद वकास को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया था। बीएसएफ ने बताया कि उसने खुलासा किया कि वह 'तहरीक-ए-लब्बैक' का अनुयायी है। उससे पूछताछ चल रही है।