जम्मू-कश्मीर: खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा, पाक से 400 आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश

जम्मू कश्मीर में सर्दी के मौसम में पाकिस्तान की तरफ से 400 आतंकवादी घुसने की फिराक में हैं।;

Update: 2021-01-06 16:25 GMT

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली है। खबर है कि सर्दी के मौसम में पाकिस्तान की तरफ से 400 आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पीर पंजाल इलाका एलओसी के पास है, जहां पर करीब 200 आतंवादी लॉन्चिंग पैड हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 400 आतंकवादी एलओसी पार करके भारत में घुसपैठ की कोशिश में हैं। इससे पहले भी सेना ने कई बार आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जम्मू कश्मीर में एलओसी पार से आतंकवादी आने की कोशिश में हैं।

मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दी के मौसम में पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इसी बीच आतंकवादी घुसपैठ का मौका देखते हैं। वहीं बीते साल 2020 में 44 आतंकवादियों ने भारत में घुसपैठ की थी। साल 2019 में 141 और 2018 में 143 आतंकवादी सीमा पार करके भारत में दाखिल हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पीओके में बने कई लॉन्चिंग पैड्स में करीब 400 से 500 आतंकवादी रह रहे है. जो घुसपैठ के लिए बैठे हैं। भारत में हिंसा और अशांति फैलाने की तैयारी कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News