जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुलगाम मुठभेड़ में मार गिराए 2 अज्ञात आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी
कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने कहा है कि एनकाउंटर में सुरक्षाबलों (Kulgam Encounter) ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। जवानों का सर्च ऑपरेशन इलाके में अभी जारी है।;
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके (Redwani area) में बुधवार रात सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी (Two unidentified terrorists killed) मारे गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने कहा है कि एनकाउंटर में सुरक्षाबलों (Kulgam Encounter) ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। जवानों का सर्च ऑपरेशन इलाके में अभी जारी है।
रेडवानी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान देर रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।
अधिकारियों ने कहा कि सर्च ऑपरेशन उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं। जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस दौरान सुरक्षाबलों में एनकाउंट में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके के सभी प्रवेश और निकास प्वाइंट को सील कर दिया है।