जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए 3 आतंकी, बीते 24 घंटे में 9 आतंकियों का हुआ खात्मा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों के खिलाफ चलाई जा रही सुरक्षाबलों की मुहिम पूरी हो गई है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों का खात्मा किया है।;

Update: 2021-12-31 02:23 GMT

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बीती रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। खास यह बात है कि सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई में बीते 24 घंटों में श्रीनगर में मारे गए तीन आतंकियों को मिलाकर 9 आतंकवादियों का खात्मा हो गया है। श्रीनगर से पहले दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में छह आतंकियों को मार गिराया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों के खिलाफ चलाई जा रही सुरक्षाबलों की मुहिम पूरी हो गई है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों का खात्मा किया है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। जिसके बाद इन सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं दक्षिण कश्मीर के दो जिलों हुईं दो मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत छह आतंकवादी मारे गये थे। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों में जैश-ए-मोहमद के दो आतंकवादी भी शामिल हैं जो श्रीनगर के बाहरी इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस की बस पर हमला करने में लिप्त थे। 

कश्मीर IGP विजय कुमार ने गुरुवार को कहा था कि पहली बार हुआ है कि अब आतंकियों की संख्य़ा 200 से कम रह गई है। स्थानीय आतंकियों की संख्या भी पहली बार 100 से कम रह गई है। बुधवार के एनकाउंटर के बाद स्थानीय आतंकियों की संख्या 85-86 ही रह गई है। आतंकवाद बढ़ नहीं, घट रहा है। इस साल अब तक 128 स्थानीय युवक आतंकवाद में शामिल हुए, जिसमें से 73 आतंकी एनकाउंटर में मारे गए और 16 आतंकी गिरफ़्तार हुए। 39 के आसपास आतंकी बचे हैं। 

Tags:    

Similar News