जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन घुसपैठियों को किया ढेर

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से इस बात की जानकारी सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- बीएसएफ) ने दी है।;

Update: 2022-02-06 03:54 GMT

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सांबा (Samba) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों (International Border) ने तीन घुसपैठियों (Infiltrators) को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मारे गए घुसपैठियों के पास से 36 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से इस बात की जानकारी सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- बीएसएफ) ने दी है। 

ज्ञात हो कि हाल के दिनों में पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया था। जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के जवान ने दो और तीन फरवरी की दरमियानी रात को कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद जवान ने अपने साथियों को सतर्क किया। जवानों ने घुसपैठिए को ललकारा लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर दौड़ता रहा। तब जवानों ने गोली चलाई जिससे अज्ञात घुसपैठिया घटनास्थल पर ही ढेर हो गया।

गौरतलब है कि बीते वर्ष सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-पाक बॉर्डर से घुसपैठ का प्रयास करते हुए 6 घुसपैठियों को मार गिराया और तीन को गिरफ्तार कर लिया था। इस वक्त अधिकारियों ने कहा था, बीएसएफ ने इसके साथ ही 2021 में 17 हथियार, 900 से अधिक कारतूस, 30 विस्फोटक उपकरण और 38 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त किया था। बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग रोधी अभियान लगातार चलाया है, जिसके दौरान उसने दो सुरंगों का पता लगाया और पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को भारी नुकसान पहुंचाया।

Tags:    

Similar News