Jammu Kashmir: बीएसएफ के जवानों ने अरनिया सेक्टर में एक घुसपैठिए को मार गिराया

भारतीय सुरक्षाबल हर बार आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दे रहे हैं। इसके बाद भी आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं।;

Update: 2022-01-03 03:18 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के पार से पाकिस्तानी आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय सुरक्षाबल हर बार आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दे रहे हैं। इसके बाद भी आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं। एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू में संभाग के अरनिया सेक्टर (Arnia sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान बीएसएफ (BSF) के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। 

आपको जानकारी के लिए बता दें, बीते तीन दिनों में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की ये दूसरी साजिश रची गई। इससे पहले कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में आतंकी ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी। जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया था। 

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्धविराम के उल्लंघन में 1 जनवरी 2022 को केरन सेक्टर कुपवाड़ा में घुसपैठ (intrusion) की कोशिश की गई थी। इस दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी थी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सेना के अधिकारी ने कहा था कि ड्यूटी पर तैनात भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ को विफल कर दिया और आतंकी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई। उसके पास से एक एके47 और 7 ग्रेनेड बरामद किए गए।

Tags:    

Similar News