Jammu Kashmir DDC Elections 2020 LIVE: विकास परिषद चुनाव के लिए छठे चरण के लिए वोटिंग जारी, सभी वोटरों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
Jammu Kashmir DDC Elections 2020 LIVE: जम्मू-कश्मीर के डोडा में जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्र के बाहर वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जा रही है। जि विकास परिषद की 31 सीटों पर मतदान हो रहा है।;
Jammu Kashmir DDC Elections 2020 LIVE: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्र के बाहर वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जा रही है। जि विकास परिषद की 31 सीटों पर मतदान हो रहा है। 31 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 7.48 लाख से अधिक वोटर वोट कर रहे हैं।
ठंड के ऐसे मौसम की स्थिति को भांपते हुए मतदाता आरएस पुरा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। थर्मल स्क्रीनिंग की जांच और सामाजिक गड़बड़ी सहित बूथ पर आवश्यक कोविद-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। महामारी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं सहित सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था भी की गई है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 2 हजार 71 मतदान केंद्र कश्मीर, संभाग में 1 हजार 208 और जम्मू संभाग में 863 बनाए गए हैं। छठे चरण में अधिसूचित 127 सरपंच रिक्तियों में से 37 को निर्विरोध चुना गया है। 77 निर्वाचन क्षेत्रों में एक प्रतियोगिता होगी और 65 महिलाओं सहित 229 उम्मीदवार मैदान में हैं।
एक रिकॉर्ड के मुताबिक, डीडीसी के चुनाव में इस बार 3 लाख 90 हजार 432 पुरुष और 3 लाख 57 हजार 869 महिला मतदाताओं सहित 7 लाख से ज्यादा मतदाता वोट कर रहे हैं। 14 सीटों के लिए कश्मीर में, 17 सीटों के लिए जम्मू, संभाग में 121 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज इवीएम में कैद हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ 334 पंच और 77 सरपंच सीटें भी केंद्र शासित प्रदेश में इस बार वोट करेंगी।