Jammu & Kashmir Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादी को किया ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Jammu & Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipura) में मुठभेड़ (Enconter) में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादी ढेर (Two Terrorist Died) कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा बल इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जानकारी दी है।;

Update: 2021-09-26 06:33 GMT

Jammu & Kashmir Encounter जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipura) में मुठभेड़ (Enconter) में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादी ढेर (Two Terrorist Died) कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा बल इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जानकारी दी है।

बता दें कि घाटी में सुरक्षा बल घुसपैठ करने वाले दहशतगर्दियों के मंसूबों को नाकाम कर रहे है। साथ ही उन पर कहर बनकर टूट रहे है। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में एलओसी (LOC) पर रविवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। इस गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं। सीमा पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। दरअसल, उरी सेक्टर में सीमा पार घुसपैठ की बड़ी जानकारी सामने आई थी।

सुरक्षाबलों ने चलाया बड़ा ऑपरेशन

पिछले हफ्ते भी सुरक्षाबलों की ओर से बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था। अब फिर से उरी के पास पाकिस्तान के आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में है, जिन्हें रोकने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। रविवार को घुसपैठियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन जवान घायल हो गए हैं। वहीं, बांदीपोरा जिले के वातरीना गांव में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ये मुठभेड़ रविवार सुबह तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला. हालांकि, अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि कितने आतंकी यहां छिपे हैं।

Tags:    

Similar News