Jammu-Kashmir Encounter: मच्छल सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 Terrorist ढेर
Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के मच्छल सेक्टर में एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है।;
Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों की घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम कर दी है। दरअसल, कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुद दी है।
इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक विशेष जानकारी के आधार पर, मच्छल सेक्टर में एक मुठभेड़ शुरू हो गई है, जिसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने आगे लिखा कि अभी ऑपरेशन चल रहा है।
इससे पहले आज गुरुवार को सुबह ही भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इसको लेकर श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में सेना ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
शोपियां जिले में भी दो आतंकवादियों को किया था ढेर
वहीं, इससे पहले 10 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस दौरान पुलिस ने बताया था कि शोपियां के अलशीपोरा में सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें:- Mehbooba Mufti: फिलिस्तीन के समर्थन में सड़क पर उतरीं महबूबा मुफ्ती, हाथों में झंडा लेकर किया प्रदर्शन