Jammu-Kashmir Encounter: कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो से तीन दहशतगर्दों को घेरा

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।;

Update: 2023-11-16 13:18 GMT

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, कुलगाम के डी.एच पोरा में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों की घेराबंदी कर दी है। इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है।

इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मुठभेड़ कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में शुरू हुई। इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि दो से तीन आतंकी हैं। वहीं, इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों की साजिश को नाकाम किया है।

कुलगाम में इससे पहले भी हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में इससे पहले 4 अक्टूबर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के अनुसार, कुलगाम के कुज्जर में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों की घेराबंदी कर दी। वहीं, इससे पहले अनंतनाग में हुए एनकाउंटर के बाद घाटी में 80 से अधिक आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों का घाटी के अलग-अलग जिले में सर्च ऑपरेशन जारी। इसके अलावा राजौरी में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।

यह भी पढ़ें:- Jammu And Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ में शिव मंदिर के पास धमाका, सुरक्षाबलों और पुलिस ने घेरा इलाका

Tags:    

Similar News