जम्मू कश्मीर: राजौरी में फिर आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, कल ही मारे गए थे 2 आतंकी

राजौरी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। बीते दिन कल हुई कार्रवाई में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।;

Update: 2021-08-07 08:36 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370 की दूसरी वर्षगांठ के बाद से ही कई जगहों से आतंकी वारदातों की खबरें मिल रही हैं। आज राजौरी के थानामंडी इलाके में आतंकियों और स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। बीते दिन ही जवानों ने दो आतंकवादियों को यहां मार गिराया था।

राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। बीते दिन कल हुई कार्रवाई में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ये दोनों आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के राजौरी इलाके में पहुंचे थे। इन दोनों आतंकियों की बाहर से आने की संभावना है। इससे पहले बडगाम जिले के मोचवा में आज सुबह ही 5 बजे आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसके पास से एक47 और एक पिस्टल बरामद की गई थी। बनिहाल-रामबन में ग्रेनेड फेंकने की भी घटना सुनने को मिली।


राजौरी जिले में हो रही घटना पर पिछले दो सप्ताह से खुफिया एजेंसियों की पूरी तरह से नजर थी। इन आतंकवादियों के राजौरी पहुंचने की इनपुट रिपोर्ट भी मिली थी। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दो आतंकवादियों को घेर लिया गया। जवाबी कार्रवाई के दौरान 2 आतंकी मारे गए थे।

जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इस बार आतंकवादी जम्मू कश्मीर से 15 अगस्त के दिन ड्रोन से अटैक कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है। और इस बार एंट्री ड्रोन सिस्टम लगाए जा रहे हैं। वहीं लाल किले पर भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एंट्री ड्रोन सिस्टम लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News