पीएम मोदी से की EU प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात, कल करेंगे जम्मू कश्मीर का दौरा
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के 28 सदस्यों का एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल कल कश्मीर का दौरा करेगा। उससे पहले इस टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।;
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद किसी विदेश दल का पहला दौरा कल मंगलवार को होगा। यूरोपीय संघ (ईयू) के 28 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर का दौरा करेगा और स्थिति का जायजा लेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक एककर मुलाकात की है। यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई है। इस प्रतिनिधिमंडल के सभी 28 सदस्य कल कश्मीर का दौरा करेंगे।
#WATCH Delhi: Members of European Parliament called on Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg today. The delegation would be visiting Jammu and Kashmir tomorrow. pic.twitter.com/X4YQEjerLs
— ANI (@ANI) October 28, 2019
पीएमओ ने कहा कि पीएम ने उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रा करने वाले प्रतिनिधिमंडल की ये अच्छी यात्रा है। जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता की बेहतर समझ प्रदान करनी चाहिए।
Government Sources: A delegation from the European Union met Prime Minister Narendra Modi and NSA Ajit Doval today. They also discussed the issue of Kashmir and the situation there after the abrogation of Article 370. The European Union delegation would be visiting Kashmir. pic.twitter.com/VHcYiJkOpG
— ANI (@ANI) October 28, 2019
यूरोपीय संसद के सदस्य बीएन डन ने मीडिया से कहा कि हां... हम कल जम्मू कश्मीर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमें 370 के बारे में जानकारी दी। लेकिन मैं इस आधार पर देखना चाहता हूं कि यह वास्तव में कैसा है और कुछ स्थानीय लोगों से बात करता हूं। हम जो चाहते हैं, वह सभी के लिए सामान्य और शांति है।
BN Dunn,Member of European Parliament: Yes we are going there(J&K) tomorrow. The Prime Minister explained to us about it(abrogation of article 370) but I want to see on the ground how it actually is& talk to some local people. What we all want is normalcy and peace for everyone. https://t.co/PdX4xhLM3s pic.twitter.com/8H1q2x7uVL
— ANI (@ANI) October 28, 2019
एएनआई के मुताबिक, यह प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात कर ली है। बीते दो दिन पहले ही कश्मीर की स्थिति को जानने के लिए 6 अमेरिकी सांसदों ने अमेरिका में रह रहे भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला को खत लिखा था। जिसमें उन्हें घाटी की स्थिति जानने के लिए विदेशी पत्रकारों को जाने की इजाजत और कुछ नेताओं को भी जानने की इजाजत मांगी थी।
भारत सरकार द्वारा घाटी में भारत द्वारा चित्रित की गई नई तस्वीर को लेकर यह दौरा करने की मांग की थी। अमेरिका ने भारत से कश्मीर में राजनीतिक और आर्थिक सामान्य स्थिति और सभी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर एक रोडमैप मांगा था।
अमेरिकी सांसदों ने अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद इंटरनेट और दूरसंचार, स्थानीय राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को नजबंद कर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थी। जिसको लेकर इन सांसदों ने चिंता जताई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि 24 अक्टूबर को लिखे अपने पत्र में कानूनविद डेविड एन सिसिलीन, दीना टाइटस, क्रिस हाउलहन, एंडी लेविन, जेम्स पी मैकगवर्न और सुसान वाइल्ड ने कहा कि उनके सवाल 16 अक्टूबर को श्रृंगला ने कश्मीर में स्थिति के बारे में में थोड़ा ही बताया था।
बीती 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने हटा दिया था। जिसके बाद तुरंत कई पाबंदियां लगा दी गईं। जिसका कई लोगों ने विरोध किया और पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाने की बात कही। लेकिन वहां से भी उसे मुंह की खानी पड़ी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App