जम्मू कश्मीर: दो अलग-अगल मुठभेड़ में जैश कमांडर जाहिद वानी सहित पांच आतंकी ढेर, आईजीपी विजय कुमार ने दिया ये बयान
आईजीपी विजय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है।;
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम और पुलवामा जिले (Budgam and Pulwama) में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने आज बताया कि पिछले 12 घंटों में दो अलग-अलग मुठभेड़ (Encounter) के दौरान आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) से जुड़े कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए पांच आतंकवादियों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी भी शामिल है।
आईजीपी विजय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है। यह हमारे लिए बड़ी सफलता है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पुलवामा जिले के नायरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं।
आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। तलाशी अभियान जारी है। हालांकि, बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। इस आतंकी के पास से एक एके 56 राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। कुल मिलाकर पांच आतंकियों का सुरक्षाबलों ने सफाया कर दिया है।
अनंतनाग एक पुलिसकर्मी शहीद
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कुछ आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। अस्पताल ले जाते वक्त पुलिसकर्मी ने दम दम तोड़ दिया था। फायरिंग के दौरान पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए थे।