जम्मू-कश्मीर के ये तीन नेता रिहा हुए, अनुच्छेद 370 हटने के बाद से थे हिरासत में

केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के निरस्त कर दिया गया, इसके बाद हिरासत में लिए गए राज्य के तीन नेताओं को आज रिहा कर दिया गया है।;

Update: 2019-10-10 03:21 GMT

जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) निरस्त होने के बाद से तेजी से तनाव बढ़ गया था लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu Kashmir Administration) के द्वारा नेताओं को रिहा करने का फैसला लिया जाने लगा है।

बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त कर दिया गया, इसके बाद हिरासत में लिए गए राज्य के तीन नेताओं को आज रिहा कर दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक नूर मोहम्मद, पीडीपी नेता यावर मीर और शोएब लोन को एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने समेत विभिन्न आधार पर रिहा किया गया। यावर मीर राफियाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं।

शोएब लोन ने उत्तरी कश्मीर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था। वहीं नूर मोहम्मद वर्तमान में शोएब लोन नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता हैं।मिली जनकारी के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि नूर मोहम्मद रिहा किए जाने से पहले एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर शांति बनाए रखने एवं अच्छे व्यवहार का वादा करेंगे।

नेताओं समेत हजारों से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के को केंद्र सरकार के द्वारा निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट गया। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, अलगाववादियों, कार्यकर्ताओं और वकीलों समेत हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News