J&K: बारामूला से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में एक आतंकी (Lashkar Terrorist) को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक ग्रेनेड (Grenade) भी बरामद किया है।;
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में एक आतंकी (Lashkar Terrorist) को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक ग्रेनेड (Grenade) भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बारामुला के नागबल चंदूसा (Nagbal Chandusa) इलाके से लश्कर ए तैयबा (Lashkar e taiba) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी पकड़ा गया है। इसकी जानकारी खुद अधिकारियों ने दी है।
यह भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir के अनंतनाग में मुठभेड़, 2 से 3 आतंकियों की तलाश जारी
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बारामुला के नागबल चंदूसा गांव में आतंकियों की आवाजाही की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस और सेना की 52 आरआर ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस और सेना कार्रवाई देख एक संदिग्ध युवक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे दबोच लिया। युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़े गए आतंकी की पहचान मोहम्मद अशरफ मीर निवासी लारीडूरा चंदूसा के रूप में हुई है। इसके साथ सुरक्षाबलों को जानकारी मिली है कि ये लश्कर ए तैयबा संगठन के लिए काम कर रहा है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकी साजिश को विफल कर रहे हैं और अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे आतंकियों का सफाया भी कर रहे हैं। यही कारण हैं कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई से आतंकी बौखला गए है और हर दिन किसी नई साजिश की प्लानिंग कर रहे हैं। साथ ही, कई बार अवैध रूप से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश भी कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार घाटी में पुलिस और सेना संयुक्त कार्रवाई करती है। सेना ने इससे पहले भी कई आतंकियों की गिरफ्तार किया है।