Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, हालिया आतंकी अपराधों में थे शामिल

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा/टीआरएफ (Lashkar-e-Taiba/TRF) के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं। दोनों नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे।;

Update: 2022-03-30 03:12 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी कश्मीर (Kashmir) में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। आज सुबह श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षाबलों (Security Force) ने मुठभेड़ में दो आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कश्मीर आईजीपी विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने इस बात की जानकारी दी है। 

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा/टीआरएफ (Lashkar-e-Taiba/TRF) के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं। दोनों नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो चुकी है। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी (रईस अहमद भट) पहले एक पत्रकार (Journalist) था और अनंतनाग में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल 'वैलीन्यूज सर्विस' (valleynews service) चला रहा था।

उसके खिलाफ आतंकी अपराधों के लिए पहले से ही दो एफआईआर (FIR) दर्ज हैं। वहीं मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान बिजबेहरा के रहने वाले हिलाल आह राह के रूप में की गई है। हिलाल आह राह सी श्रेणी का आतंकी बताया था। सुरक्षाबलों ने आज सुबह तड़के इन दोनों आतंकियों को ढेर किया है। 

Tags:    

Similar News