Jammu Kashmir Attack: श्रीनगर के अमीरा कदल बाजार में आतंकी हमला, पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल

श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने जवानों को निशाना बनाया और ग्रेनेड फेंक दिया।;

Update: 2022-03-06 12:25 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर (Sringar) के अमीरा कदल बाजार में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान पुलिस कर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। अचानक हुए विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बाजार के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने जवानों को निशाना बनाया और ग्रेनेड फेंक दिया। पुलिसकर्मी समेत कम से कम 11 लोग घायल हो गए। फिलहाल, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल एक नागरिक की भी मौत हो गई।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक किसी भी संगठन ने ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले के बाद से बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंचे अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News