Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी किए ढेर

सुरक्षाबलों ने दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में पहचाने गए तीन आतंकवादियों को कश्मीर पुलिस ने लश्कर के स्थानीय आतंकवादियों के रूप में नामित किया था।;

Update: 2022-08-31 02:23 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में भारतीय सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकवादी ढेर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों (security forces) ने शोपियां के नागबल इलाके (Nagbal Area) में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। एनकाउंटर (Encounter) में मारे गए आतंकी कई अपराध (Crime) में शामिल थे। 

सुरक्षाबलों ने दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में पहचाने गए तीन आतंकवादियों को कश्मीर पुलिस ने लश्कर के स्थानीय आतंकवादियों के रूप में नामित किया था। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों में से एक आतंकवादी संगठन में युवाओं को भर्ती में शामिल था।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि एनकाउंटर में मारे गए 3 आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय आतंकवादी दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में हुई है। वे कई आतंक अपराध मामलों में शामिल थे। आतंकी दानिश शोपियां में युवाओं को आतंकी रैंक में भर्ती करने में शामिल था।

Tags:    

Similar News