पुलवामा: एनकाउंटर में मारे गए टीआरएफ आतंकी की पहचान इरफान अहमद शेख के रूप में हुई, पुलिस प्रवक्ता ने दिया ये बयान
पुलिस ने आतंकवादी की पहचान टीआरएफ से जुड़े पुलवामा के करमाबाद निवासी इरफान अहमद शेख के रूप में की है। मारा गया आतंकवादी एक कैटेगरीज आतंकवादी था और वह सुरक्षाबलों और नागरिक अत्याचारों पर हमले सहित कई आतंकवादी अपराध मामलों में भी शामिल था।;
दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के प्रतिबंधित संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ- TRF) से जुड़े एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, तलाशी और घेरा अभियान के दौरान पुलवामा के अवंतीपोरा (Awantipora) इलाके के नंबल (Nambal) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, एक विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस की एक छोटी टीम ने अवंतीपोरा के नंबल इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छिपे हुए आतंकी ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान 42आरआर की सहायक सेना तुरंत मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गई। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गिराया गया।
पुलिस ने आतंकवादी की पहचान टीआरएफ से जुड़े पुलवामा के करमाबाद निवासी इरफान अहमद शेख के रूप में की है। मारा गया आतंकवादी एक कैटेगरीज आतंकवादी था और वह सुरक्षाबलों और नागरिक अत्याचारों पर हमले सहित कई आतंकवादी अपराध मामलों में भी शामिल था। वह आतंकी रैंकों में शामिल होने से पहले क्षेत्र में एक्टिव आतंकवादियों को रसद और अन्य सहायता भी प्रदान कर रहा था। मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।