जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने से पहले हुए 11 लोग संक्रमित, प्रशासन ने जारी किए निर्देश
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना की वजह से मार्च में यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेकिन फिर सख्त नियमों के साथ 16 अगस्त से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए अनुमति दे दी गई थी।;
वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने से पहले ही कोरोना ने जम्मू-कश्मीर में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी मिली है कि यात्रा शुरू होने से पहले ही भवन कॉम्पलेक्स के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
एक दिन पहले ही दी थी अनुमति
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना की वजह से मार्च में यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेकिन फिर सख्त नियमों के साथ 16 अगस्त से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए अनुमति दे दी गई थी। लेकिन अब जानकारी मिली है कि भवन कॉम्पलेक्स के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों में श्राइन बोर्ड के स्टाफ भी शामिल हैं।
ये हैं नए नियम
1. एक दिन में 500 और अधिकतम 5000 दर्शनार्थियों को मंजूरी दी गई।
2. एंटीजन टेस्ट अनिवार्य किया गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही यात्रा की अनुमति।
3. मास्क पहनना अनिवार्य
4. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और बच्चों की यात्रा पर पाबंदी
5. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य
6. चढ़ावा चढ़ाने पर पाबंदी
7. भगवान की प्रतिमाएं छूने पर पाबंदी