बारिश के बीच कठुआ में निकली भारत जोड़ो यात्रा, ब्लैक जैकेट पहने नजर आए राहुल
भारत जोड़ों यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) इस समय जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चल रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही ये यात्रा आज कठुआ से औपचारिक रूप से शुरू हुई।;
कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) इस समय जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चल रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही ये यात्रा आज कठुआ से औपचारिक रूप से शुरू हुई। कठुआ में हो रही बारिश के बीच राहुल ने यात्रा शुरू की। इस दौरान राहुल गांधी बारिश से बचने के लिए ब्लैक जैकेट पहने नजर आए। इस यात्रा के दौरान पहली बार राहुल गांधी ने टी-शर्ट के ऊपर कोई और कपड़ा पहना है।
दरअसल कन्याकुमारी से पंजाब-हिमाचल तक का यात्रा शुरू करने से लेकर राहुल गांधी सिर्फ टी-शर्ट पहने नजर आए थे। इसे लेकर वह काफी चर्चा में भी रहे थे। इस पर बीजेपी (bjp) के कई नेताओं ने सवाल उठाए थे। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब जम्मू के विभिन्न जिलों में 30 जनवरी तक चलेगी। इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए राहुल की इस यात्रा के लिए सुरक्षा के कई चरणों में इंतजाम किए गए हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पदयात्रा के पहले दिन राहुल गांधी कठुआ के हठली मोड़ से जम्मू के चड़वाल तक करीब 23 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। कठुआ के हठली मोड़ से यात्रा शुरू कर 12 बजे चन्नी में विश्राम का कार्यक्रम है। शुक्रवार को यात्रा चड़वाल में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
वहीं यात्रा राहुल के साथ संजय राउत (Sanjay Raut) भी चल रहे हैं। इस यात्रा में नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी भी राहुल के साथ शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, उनकी यात्रा जम्मू के लखनपुर से कठुआ, हीरानगर, बनिहाल सुरंग होते हुए कश्मीर घाटी जाएगी। वह 30 जनवरी को श्रीनगर में एक विशाल रैली के साथ यात्रा का समापन करेंगे।