बोचहां की हार पर जेडीयू ने बीजेपी को दी धमकी, नीतीश कुमार पर निशाना साधने का खामियाजा भुगतना होगा

उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सहयोगी यानी जेडीयू के नेता मुखर हो गए हैं और कह रहे हैं कि पार्टी अंदर से बहुत खुश है।;

Update: 2022-04-17 09:34 GMT

बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में आरजेडी को मिली जीत के बाद से बीजेपी और जेडीयू अपने अपने बयान जारी कर रही हैं। इसी बीच बोचहां में मिली हार से एनडीए में रार की खबर है। उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सहयोगी यानी जेडीयू के नेता मुखर हो गए हैं और कह रहे हैं कि पार्टी अंदर से बहुत खुश है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जदयू के एमएलसी नेता खालिद अनवर ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी बोचहां उपचुनाव को लेकर की हैं, जिसमें हार की मुख्य वजह नीतीश कुमार को बताया जा रहा है। बिहार में एनडीए के नेता नीतीश हैं और इसके बाद भी एनडीए के कुछ नेता नीतीश कुमार पर उंगली उठाकर तालियां बटोरना चाहते थे।

बोचहां उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को मिली हार की वजह एनडीए नेताओं के प्रति सम्मान की कमी को बताया जा रहा है। हार सभी के लिए चिंता का विषय है। लेकिन एनडीए के साथ मिलकर बीजेपी को इसकी समीक्षा करनी होगी। क्योंकि अब एनडीए के बड़े नेताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव जल्द ही हम सबके सामने हैं।

उपचुनाव में मिली हार को लेकर कहा कि यहां बीजेपी की प्लानिंग ठीक नहीं थी और बोचहां के चुनाव प्रभारी देवेश कुमार ने हार की जिम्मेदारी खुद ली है। उन्होंने कहा कि इस हार की मैं ही जिम्मेदारी लेता हूं। जल्द ही इसको लेकर हम एक बैठक बुलाएंगे और हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। जदयू को भी पूरा समर्थन मिला, नीतीश कुमार ने भी इस विधानसभा में प्रचार किया था। अमर पासवान को 82 हजार 547 वोट और बीजेपी की बेबी कुमारी को 45 हजार 889 वोट मिले हैं। 

Tags:    

Similar News