झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपने 'मन की बात' की
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।;
भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहे है। देश के अधिकांश राज्य कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। इसी बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का कहना है कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे सिर्फ अपने मन की बात की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएम सोरेन की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आई, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की।
जानकारी के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन नाखुश हैं, क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे में अवगत कराने की इजाजत नहीं दी गई है। पीएम ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर बातचीत की है।
झारखंड सरकार ने लगाया है ये आरोप
झारखंड सरकार का आरोप है कि कोरोना संकट में उसे केंद्र की मोदी सरकार से सही मदद नहीं मिल पा रही है। हेल्थ सेक्रेटरी अरुण सिंह के मुताबिक, झारखंड में केवल 2,181 रेमडेसिविर के इंजेक्शन दिए गए हैं।
राज्य अपने स्तर पर बांग्लादेश से 50,000 इंजेक्शन मंगवाना चाहता था, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक अनुमति नहीं दी है। राज्य में कोरोना वैक्सीन का संकट भी बना हुआ है। इसी वजह से अभी तक 18 वर्ष से ज्यादा अधिक वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है।