झारखंड के पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने उचित कार्रवाई के दिए निर्देश
झारखंड के पाकुड़ में बुधवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा लिट्टीपाड़ा-अमदापारा मेन रोड पर पदेरकोला के पास हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी।;
झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ में बुधवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा लिट्टीपाड़ा-अमदापारा मेन रोड (Littipada-Amdapara Main Road) पर पदेरकोला के पास हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी। उसमें 40 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं। बस की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कृष्णा रजत बस (Krishna Rajat Bus) और रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। तेज रफ्तार वाले सिलेंडर से लदे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। पुलिस मारे गए लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। हादसे के बाद बस में बैठे लोग अंदर फंस गए। बस की बॉडी काटकर लोगों को निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पहले मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस प्रशासन (Police Administration) के आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। वही झारखंड के मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Sore) ने पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं और मृतकों की शिनाख्त कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।