जेएनयू जाने पर बाबा रामदेव ने दीपिका पादुकोण पर साधा निशाना, कहा मुझे रख लें सलाहकार
फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों जेएनयू जाने को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं। आज बाबा रामदेव ने उन्हें निशाने पर लिया है।;
फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने की चहुंओर निंदा हो रही है। इसी कड़ी में अब बाबा रामदेव का भी नाम जुड़ गया है। आज इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बड़े फैसले लेने से पहले देश के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों से खुद वाकिफ हो जाएं।
बाबा ने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि दीपिका को मेरे जैसे लोगों को अपना सलाहकार नियुक्त कर लेना चाहिए। जिससे उन्हें अहम मुद्दों पर निष्पक्ष राय मिल सके। जेएनयू में पांच जनवरी को हुई हिंसा के खिलाफ विरोध करने और आंदोलनकारी छात्रों के समर्थन में दीपिका पादुकोण जेएनयू गई थी। वह इन दिनों इस मुद्दे पर आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं।
Yog Guru Ramdev in Indore, yesterday: Deepika Padukone needs to study about political, social&cultural issues. She should understand more about our country. Only after gaining knowledge,she should take decisions.I feel she should have persons like Swami Ramdev for correct advice pic.twitter.com/yYvGPddLB6
— ANI (@ANI) January 14, 2020
लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी नहीं
सीएए पर बाबा रामदेव ने कहा कि देश के वहीं लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं, जिन्हें इसकी जानकारी नहीं हैं। ऐसे लोग पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भद्दी भाषा का उपयोग कर रहे हैं। आजादी के नारे लगाकर देश की छवि खराब कर रहे हैं। जो लोग देश में अराजकता फैला रहे हैं, सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।