G-7 Summit के केंद्र में रहे PM Modi, बिडेन ने मांगा ऑटोग्राफ, जेलेंस्की बोले...
G-7 Summit: जापान (Japan) में क्वाड मीटिंग (Quad Meet) के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पीएम नरेंद्र मोदी से ऑटोग्राफ मांग लिया। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका में काफी लोकप्रिय हैं। यही नहीं, रूस से युद्ध झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी पीएम मोदी के लिए बड़ी बात कही है। पढ़िये रिपोर्ट...;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वैश्विक तौर पर पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं। दुनियाभर के कई बड़े नेता भी उनके मुरीद नजर आते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने भी खुलकर पीएम मोदी की तारीफ की है। यही नहीं, शनिवार को जापान (Japan) में क्वाड मीटिंग (Quad Meet) के दौरान जो बिडेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से ऑटोग्राफ भी मांग लिया। यही नहीं, बिडेन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने पीएम मोदी से कई अजीबोगरीब सवाल भी किए।
बिडेन बोले- अमेरिका में पीएम मोदी बेहद फेमस
बाइडेन ने पीएम मोदी से पूछा कि आप अमेरिका में बहुत फेमस हैं, क्या मुझे आपसे ऑटोग्राफ लेना चाहिए। उधर, जेलेंस्की ने भी पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने में अहम भूमिका निभाने का वादा किया है।
पीएम मोदी के लिए ऑस्ट्रेलिया उत्साहित
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि हमारे देश में भी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम के लिए बहुत सारे आवेदन दिए जा रहे हैं। हालांकि, इन सभी को स्वीकार कर पाना बेहद ही चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर भी जाने वाले हैं। सिडनी के कार्यक्रम स्थल में वह मंगलवार को भाषण देंगे। सिडनी में जिस जगह पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, वहां पर लोगों के बैठने की क्षमता मात्र 20,000 ही है। अल्बनीज ने कहा कि मार्च 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90,000 लोगों ने मेरा स्वागत किया था। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।
Also Read: G7 Summit: जेलेंस्की ने किया भारत का धन्यवाद, Australian PM ने भी बांधे तारीफ के पुल, जानें किसने क्या कहा
जेलेंस्की ने पीएम मोदी की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की शनिवार को मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई। जेलेंस्की का कहना है कि पीएम मोदी ने इस युद्ध को रुकवाने में अहम भूमिका निभाने का वादा किया है, जिसके लिए वे सराहना के पात्र हैं।
क्वाड देशों की बैठक के मुद्दे
जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी (PM Modi) शामिल होने के लिए 19 मई को जापान के हिरोशिमा में पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने शनिवार को क्वाड देशों की बैठक में भी भाग लिया था। इस बैठक के दौरान हिन्द प्रशांत क्षेत्र को वैश्विक कारोबार और विकास का इंजन बताया गया। साथ ही, कहा गया कि इसकी सफलता एवं सुरक्षा पूरी दुनिया के लिए बहुत जरूरी है। क्वाड (Quad) देशों में चार देश शामिल हैं। इनमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने भाग लिया था।