G-20 Summit: भारत के दौरे पर रहेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति, जी-20 में इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 7 से 10 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे। यहां वह दिल्ली में होने वाली जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन (G-20 Leaders Summit in Delhi) में हिस्सा लेंगे।;
Joe Biden to visit India from 7to10 September : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 7 से 10 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे। यहां वह दिल्ली में होने वाली जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन (G-20 Leaders Summit in Delhi) में हिस्सा लेंगे। खबरों की मानें तो बाइडेन शिखर सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इन मुद्दों में स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण, जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन युद्ध के प्रभाव और विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमताओं को बढ़ावा देना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौरे को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narender Modi) के जी20 नेतृत्व की भी सराहना करेंगे। व्हाइट हाउस की विज्ञप्ति में ही ये भी कहा गया है कि जो बाइडेन की भागीदारी साझा समृद्धि, सुरक्षा, जलवायु संकट, समुद्री सुरक्षा, सतत आर्थिक विकास और क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय नियमों को लागू करने पर केंद्रित होगी। इसी बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) इंडोनेशिया के जकार्ता में अमेरिकी-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (U.S.-ASEAN Summit and the East Asia Summit)में हिस्सा लेंगी।
दिल्ली में आयोजित होगी जी 20 समिट (G-20 Summit)
बता दें कि जी20 विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस शिखर सम्मेलन में भारत समेत विश्व के नेताओं की सबसे बड़ी सभा होने की उम्मीद जताई जा रही है है। वहीं शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली सरकार और नगर निगम के सभी स्कूल और कार्यालय आठ, नौ और 10 सितंबर को बंद रहेंगे। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है।
ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 Landing Live: चंद्रयान-3 आज चांद पर करेगा सॉफ्ट लैंडिंग