भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिली मंजूरी, मनसुख मांडविया ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन ने बीते शुक्रवार को सिंगल डोज वाली अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। बता दें कि इस वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में उपलब्ध चौथी वैक्सीन हो गई है।;
भारत को कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग में एक और बड़ा हथियार मिल गया है। अमेरिकी फॉर्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए दी है।
जानकारी के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन ने बीते शुक्रवार को सिंगल डोज वाली अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। बता दें कि इस वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में उपलब्ध चौथी वैक्सीन हो गई है। जानकारी के अनुसार, खास बात यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन सिंगल डोज वाली पहली वैक्सीन है जिसका इस्तेमाल भारत में किया जाएगा।
बता दें कि वर्तमान समय में देश में कोरोना वायरस कस खिलाफ कोवैक्सिन, कोविशील्ड और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की मदद से बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अब मंजूरी मिलने के अमेरिकी फॉर्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली वैक्सीन भी शामिल हो गयी है। कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी, ये तीनों डबल डोज वाली वैक्सीन है। इनकी मदद से 130 करोड़ के करीब जनसंख्या वाले देश में 50 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति
covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 38,705 नये मामले दर्ज किए गए हैं और 616 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक दिन में 40,026 लोग ठीक हुए हैं।
* कुल केस- 3,18,94,492
* कुल मरने वालों की संख्या- 4,27,401
* कुल ठीक होने वालों की संख्या- 3,10,48,159
* कुल एक्टिव केस- 4,06,317