Joshimath Sinking: केंद्र की टीम आज पहुंचेगी जोशीमठ, ये 7 संस्थान करेंगे जांच

पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है;

Update: 2023-01-09 07:15 GMT

जोशीमठ में जमीन खिसक रही है। यह देश और प्रदेश के लिए बहुत चिंता का विषय है। अब तक इस शहर के 600 से अधिक घरों में दरारें आ चुकी हैं। राज्य और केंद्र सरकार हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से हालात को लेकर फोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोशीमठ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ली है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ जोशीमठ को बचाने के लिए राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में दिख रही है। केन्द्र सरकार ने 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है, जो जोशीमठ को लेकर अध्ययन करेगी।

सीमा प्रबंधन सचिव और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कल ही देहरादून पहुंच गए हैं. ये लोग आज जोशीमठ के लिए रवाना होंगे और वहां पर मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे। इसी के साथ 7 संस्थानों के विशेषज्ञों की टीम जोशीमठ के वर्तमान संकट की जांच करेगी और अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को सौंपेगी।

ये 7 संस्थान करेंगे जोशीमठ में आई दरारों की जांच

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

आईआईटी रुड़की

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान

Tags:    

Similar News