'पीएम मोदी को दुनिया के नेताओं में नंबर एक स्थान दिया गया'

जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं।;

Update: 2020-04-22 12:10 GMT

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया के नेताओं में नंबर एक स्थान दिया गया है।जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं।

एक तरफ भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और दूसरी तरफ अन्य देशों को सभी आवश्यक सहायता देना। पीएम मोदी को महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के नेताओं में नंबर एक स्थान दिया गया है। इसके अलवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

अध्यादेश का भाजपा स्वागत ने किया स्वागत

पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा डॉक्टरों पर हो रहे हमले को रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु लाए गए अध्यादेश का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। संकट की इस घड़ी में समग्र राष्ट्र डॉक्टरों के साथ खड़ा है जो अपनी जान की बाजी लगाकर भी जनता की सेवा कर रहे है। 

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी

मोदी जी की सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश के तहत स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी। साथ ही इस मामले की जांच एक महीने के भीतर पूरी होगी। दोषियों को तीन महीने से सात साल तक की सजा देने का प्रावधान किया गया है। इससे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ेगा।

पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने डॉक्टरों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कटिबद्ध

पीएम मोदी और उनके नेतृत्व में हमारी केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने डॉक्टरों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। हम मानवता की सेवा में जी-जान से लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का हृदय से अभिनंदन करते हैं। 

Tags:    

Similar News