'पीएम मोदी को दुनिया के नेताओं में नंबर एक स्थान दिया गया'
जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं।;
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया के नेताओं में नंबर एक स्थान दिया गया है।जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं।
एक तरफ भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और दूसरी तरफ अन्य देशों को सभी आवश्यक सहायता देना। पीएम मोदी को महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के नेताओं में नंबर एक स्थान दिया गया है। इसके अलवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।
Our Honble PM @narendramodi leads the world in combating COVID-19. Ensuring safety & security for the Indian people on one hand and lending all necessary support to other nations on the other, he has been ranked number one amongst world leaders in the fight against the pandemic.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 22, 2020
अध्यादेश का भाजपा स्वागत ने किया स्वागत
पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा डॉक्टरों पर हो रहे हमले को रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु लाए गए अध्यादेश का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। संकट की इस घड़ी में समग्र राष्ट्र डॉक्टरों के साथ खड़ा है जो अपनी जान की बाजी लगाकर भी जनता की सेवा कर रहे है।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा डॉक्टरों पर हो रहे हमले को रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु लाये गए अध्यादेश का भाजपा स्वागत करती है। संकट की इस घड़ी में समग्र राष्ट्र डॉक्टरों के साथ खड़ा है जो अपनी जान की बाजी लगाकर भी जनता की सेवा कर रहे है। pic.twitter.com/MdO3S1uHBQ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 22, 2020
स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी
मोदी जी की सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश के तहत स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी। साथ ही इस मामले की जांच एक महीने के भीतर पूरी होगी। दोषियों को तीन महीने से सात साल तक की सजा देने का प्रावधान किया गया है। इससे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ेगा।
पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने डॉक्टरों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कटिबद्ध
पीएम मोदी और उनके नेतृत्व में हमारी केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने डॉक्टरों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। हम मानवता की सेवा में जी-जान से लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का हृदय से अभिनंदन करते हैं।