जेपी नड्डा बोले, राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है और धर्म का मतलब है...
भारतीय जनता पार्टी हमेशा सकारात्मकता की ओर चलती है। जो देश, मानवता और सम्पूर्ण समाज के लिए उचित हो, उसी ओर बढ़ा जाए, ये भाजपा का उद्देश्य है।;
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को गुजरात के वड़ोदरा में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा ये मानना है कि राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है और धर्म का मतलब है आचार संहिता (Code of Conduct)। धर्म का मतलब है किया करना है, किया नहीं करना है। धर्म का मतलब है, किया उचित, किया अनुचित।
भारतीय जनता पार्टी हमेशा सकारात्मकता की ओर चलती है। जो देश, मानवता और सम्पूर्ण समाज के लिए उचित हो, उसी ओर बढ़ा जाए, ये भाजपा का उद्देश्य है। समाज में परिवर्तन लाने वाली कई योजनाओं पर हमारी सरकार ने काम किए हैं।
BJP Working President JP Nadda in Vadodara: Mera ye maanna hai ki rajneeti hamesha dharam ke sath chalti hai. Aur dharam ka matlab hai 'code of conduct'. Dharam ka matlab hai kya karna hai, kya nahi karna hai. Dharam ka matlab hai kya uchit, kya anuchit. pic.twitter.com/9oxMVLYunI
— ANI (@ANI) January 3, 2020
इन सभी योजनाओं की प्रेरणा है, जन की सेवा करना। लोगों को उनके दुखों से राहत दिलाना, वंचितों, पीड़ितों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना, इन योजनाओं का उद्देश्य है।