Assam: काली विवाद के बाद अब शिव और पार्वती का कैरेक्टर निभाने वाले कलाकार गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) और मां काली (Godess Kaali) को लेकर विवाद थमा भी नहीं कि असम (Assam) में अब शिव-पार्वती (Shiv Parvati) विवाद देखने को मिला।;
देश में इन दिनों धर्म को लेकर काफी विवादित बयान या पोस्टर सामने आ रहे हैं। अभी पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) और मां काली (Godess Kaali) को लेकर विवाद थमा भी नहीं कि असम (Assam) में अब शिव-पार्वती (Shiv Parvati) विवाद देखने को मिला। यहां एक बुलेट पर शिव और पार्वती की वेषभूषा में जा रहे दो कलाकारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम के नगांव जिले से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की। दोनों कलाकार शिव-पार्वती के कैरेक्टर में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवक और युवती ने विरोध किया। जिसके बाद बीजेपी की युवा शाखा ने उनके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, शिव की वेशभूषा में विरोध करने वाले युवक ने दावा किया कि उसने महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से यह नुक्कड़ नाटक किया। असम में तेल की बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर नाराजगी जताने के लिए दोनों ने शनिवार को भगवान शिव और देवी पार्वती का वेश बनाया था।
इसके बाद दोनों रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। हालांकि, बीच में पेट्रोल खत्म होने के बाद दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई, जो भूमिका का ही हिस्सा थी। महंगाई और बेरोजगारी जैसे अन्य मुद्दों से लोगों को अवगत कराने के लिए युवक-युवतियों ने नाटकीय तरीके से लड़ाई शुरू कर दी। जिसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया।
इसी मुद्दे को लेकर भाजपा समर्थक थाने पहुंचे और इस विरोध प्रदर्शन का जमकर विरोध किया। बाद में भाजपा की युवा शाखा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों कलाकार को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम बिरंची बोरा है, जो शिव की वेषभूषा में था। इस कलाकार पर हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।