तमिलनाडु: त्रिची रैली में फेंके गए पत्थरों पर कमल हासन का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच हिंदू आतंकवाद का मुद्दा फिर उठ गया है। त्रिची रैली में अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन पर पत्थर फेंके गए।;

Update: 2019-05-17 03:53 GMT

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच हिंदू आतंकवाद का मुद्दा फिर उठ गया है। त्रिची रैली में अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन पर पत्थर फेंके गए।

इस घटना के बाद कमल हासन ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीति का स्थर नीचे गिर गया है। मुझे खतरा महसूस नहीं हुआ। हर धर्म का अपना आतंकवादी है। 

उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम यह दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं। इतिहास से पता चलता है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी रहे हैं। मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दो। यदि वे ऐसा करते हैं तो यह केवल और अधिक समस्याएं पैदा करेगा। यह एक चेतावनी नहीं बल्कि केवल एक सलाह है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News