कमलेश तिवारी मर्डर केस: पुलिस ने पिस्टल देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिल गई है। पुलिस ने पिस्टल देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2019-11-02 02:11 GMT

हिंदू समजा पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने पिस्टल देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्यारहवीं गिरफ्तारी के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश और गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की एक संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कानपुर जिले से एक 24 वर्षीय व्यक्ति पिस्टल देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी है। बीती शाम कानपुर के हरबंश इलाके में एक छापेमारी की और मामले में कुल 11 गिरफ्तारियां करते हुए यूसुफ खान को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि पुलिस ने उसके पास से दो सेलफोन बरामद किए हैं। यूपी के फतेहपुर जिले का रहने वाला खान गुजरात में काम करता था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यूसुफ खान ने संदिग्ध हत्यारों अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन पठान को पिस्टल दी थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News