कमलेश तिवारी हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य आरोपियों के सिर पर रखा ढाई लाख रुपए का इनाम

उत्तर प्रदेश के कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) के आरोपियों के सिर पर इनाम रखा गया है। पुलिस ने आरोपी अश्फाक और मोइनुद्दीन पर ढाई लाख रूपए के इनाम का ऐलान किया है।;

Update: 2019-10-21 05:37 GMT

उत्तर प्रदेश के कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) के आरोपियों के सिर पर इनाम रखा गया है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अश्फाक और मोइनुद्दीन पर ढाई लाख रूपए के इनाम का ऐलान किया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात से गिरफ्तार अन्य आरोपियों को लखनऊ लेकर आ गई है। आज सुबह की फ्लाइट से आरोपियों को लखनऊ लाया गया। इस दौरान मीडिया से बचने के दौरान पुलिस ने दो बार फ्लाइट का समय बदला। बताया जा रहा है कि दोपहर बात पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी और हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी पर बीते शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News