कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर यूपी डीजीपी के बाद गुजरात ATS डीआईजी का बयान, बोले- तीनों आरोपियों ने कबूला जुर्म
हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह (UP DGP Om Prakash Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। यूपी डीजीपी ने बताया कि इस हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े हैं।;
हिंदू महासभा (Hindu Mahasbha) के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह (UP DGP Om Prakash Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। यूपी डीजीपी ने बताया कि इस हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीजीपी ने कहा कि 2015 में कमलेश के विवादित बयान को लेकर हत्या की साजिश रची गई। लेकिन टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एक मौलाना को भी गिरफ्तार किया गया है।
एएनआई के मुताबिक, यूपी डीजीपी ने कहा कि एफआईआर में दो लोगों के नामों को साजिशकर्ता के रूप में जोड़ा गया था। इसमें मौलाना अनवारुल हक और मुफ्ती नईम काजमी। इन 2 को भी हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
UP DGP on #KamleshTiwariMurder: In the FIR, two people were named as conspirators - Maulana Anwarul Haq & Mufti Naeem Qazmi. These 2 have also been detained & they're being questioned. We'll monitor Gujarat, Bijnor, Lucknow & other places which will come up during investigation. pic.twitter.com/E1ueyv4NRw
— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019
हम गुजरात, बिजनौर, लखनऊ और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। हत्या के मामले में दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया। हत्याकांड का आतंकी घटना या आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं है।
डीजीपी ने कहा कि हम गुजरात एटीएस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और लगातार संपर्क में हैं। फिलहाल, हर पहलू की जांच की जा रही है। अभी तक हत्या के पीछे कोई आतंवादी साजिश का सुराग नहीं मिला है।
Uttar Pradesh DGP, OP Singh on #KamleshTiwariMurder: We are working in collaboration with the Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS), till now no link with any terrorist organisation has been established. We will look into all the details and take action. https://t.co/hya9oYfEXR
— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019
डीजीपी ने कहा कि मौकाए वारदात से मिला मिठाई का डिब्बा हमारे लिए सुराग बना। एक खास पोशाक पहनकर हत्यारे आए और घटना को अंजाम दिया गया। रशीद पठान ने इस पूरी योजना को बनाया था।
Himanshu Shukla, DIG Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS) on #KamleshTiwariMurder: All three that were detained have confessed to the crime. pic.twitter.com/5yw3S9UqIV
— ANI (@ANI) October 19, 2019
गुजरात एटीएस डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने कहा कि सभी तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इन तीनों ने ही हत्या की साजिश को अंजाम दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App