Kanjhawala Case: अंजलि सिंह का शव परिवार को सौंपा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर परिवार का सामने आया बयान
दिल्ली के कंझावला कांड पर मृतका अंजलि सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। रिपोर्ट के बाद परिवार का बयान सामने आया है।;
दिल्ली के कंझावला कांड पर मृतका अंजलि सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि गाड़ी के घसीटे जाने की वजह से मौत हुई और रेप की पुष्टि भी नहीं हुई है। लेकिन इस रिपोर्ट को लेकर परिवार असंतुष्ट नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिवार को सौंप दिया है। आज ही मृतका का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर मृतका के मामा ने कहा कि हम इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं। परिवार ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एसपी सागर हुड्डा ने पीसी में खुलासा किया था कि लड़की की मौत कार से घसीटे जाने से हुई है। मौत का कारण सिर, रीढ़, जांघ, दोनों पैरों में चोट लगने से शरीर का ज्यादा खून बह गया था। जिससे मौत हो गई। पीड़िता के शरीर पर ऐसा कोई चोट का निशान नहीं है, जिसे देखने से पता चले की उसके साथ कुछ गलत हुआ था।
क्या है पूरा मामला
किसी भी शख्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक से दो महीने के अंदर आ जाती है। हालांकि, 24 घंटे के अंदर प्रारंभिक रिपोर्ट मिल जाती है। कंझावला में एक बलेनो कार ने नए साल की सुबह 20 साल की लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी थी और लड़की करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए लेकर चले गए थे। रविवार को हुई इस घटना में लड़की की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शुरू से ही इस मामले को हिट एंड रन केस बता रही है।